सोम. नवम्बर 25th, 2024
0
Created on By Admin Current Hunt

UPSC HINDI QUIZ 20.07.2023

Daily Quiz

1 / 5

Q1. निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. नीति आयोग ने भारत के राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए ‘निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 (Export Preparedness Index: EPI)’ नामक रिपोर्ट का तीसरा संस्करण जारी किया।

2. इस रिपोर्ट को नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री अभिकांत ने जारी किया।

उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

2 / 5

Q2. राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. नीति आयोग ने 17 जुलाई 2023 को 'राष्ट्रीय बहु आयामी गरीबी सूचकांक' पर एक रिपोर्ट जारी किया ।

2. यह रिपोर्ट 2018-21 के नवीनतम 'राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण' के आधार पर तैयार किया गया है और 'यह राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक' (MPI) का दूसरा संस्करण है।

3. नवीनतम 'राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण' [NFHS-5 (2019-21)] के आधार पर 'राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक' (MPI) का यह दूसरा संस्करण दोनों सर्वेक्षणों, NHFS-4 (2015-16) औरNHFS-5 (2019-21) के बीच बहुआयामी गरीबी को कम करने में भारत की प्रगति को दर्शाता है।

उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?

3 / 5

Q3. बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाईन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. भारत और नेपाल के बीच 'जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाईन' के दूसरे खंड 'कुर्था-बिजलपुरा रेलखंड' को 16 जुलाई 2023 से व्यापार के लिए खोल दिया गया।

2. भारत सरकार 'जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेललाइन' के दूसरे चरण 'कुर्था-बिजलपुरा लाइन' के निर्माण के लिए अनुदान सहायता प्रदान कर रही है, जिसकी कुल परियोजना लागत 783.83 करोड़ रुपये है।

उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

4 / 5

Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ सहारा समूह से जुड़े जमाकर्ताओं के लिए आशा लेकर आया है।

2. इस पोर्टल का उद्देश्य अपने पैसे वापस पाने का दावा करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है।

3. शुरुआती चरण में 5000 करोड़ रुपये तक के आवंटन के साथ, यह पहल जमाकर्ताओं को बहुत जरूरी राहत प्रदान करेगी।

उपर्युक्त दिया गया कौन सा कथन सही हैं ?

5 / 5

Q5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की जयंती को चिह्नित करने के लिए हर साल 18 जुलाई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाता है।

2. नवंबर 2007 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने शांति और स्वतंत्रता की संस्कृति में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के योगदान के सम्मान में आधिकारिक तौर पर 18 जुलाई को “अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस” घोषित किया था।

उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

Your score is

The average score is 0%

0%

Login

error: Content is protected !!