शनि. जनवरी 11th, 2025
  • ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया ने वर्ष 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी न करने का फैसला किया है.
  • विक्टोरिया के प्रीमियर डैन ऐंड्र्यूज़ ने बताया कि उनका राज्य इसके आयोजन में खर्च होने वाले करीब 7 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के लिए तैयार नहीं है.
  • 12 दिवसीय कॉमनवेल्थ गेम्स (2026) का आयोजन विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाना प्रस्तावित था.  
  • मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिता के रूप में खेला जाने वाला कॉमनवेल्थ गेम्स ओलंपिक की तरह डिजाइन किया गया है। जिसे साल 1930 में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा शुरू किया गया था।
  • भारत ब्रिटिश शासन के तहत सन् 1934 और 1938 के खेलों में एक टीम के रूप में भाग लिया था। लेकिन सन् 1947 में भारत के विभाजन के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने 1954 कॉमनवेल्थ गेम्स में अलग-अलग देश के रूप में हिस्सा लिया।
  • इसी तरह बांग्लादेश ने साल 1971 में पाकिस्तान से आजादी के बाद 1978 से कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेना शुरू किया।
https://currenthunt.com/hi/2023/07/prithviraj-tondaiman-wins-bronze-in-issf-shotgun-world-cup-2/

Login

error: Content is protected !!