शनि. मई 18th, 2024
  • इंडियन बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड (NeSL) के साथ साझेदारी में प्रोजेक्ट WAVE के तहत e-BG (electronic bank guarantee) सेवाएं शुरू की हैं।
  • इंडियन बैंक ने प्रोजेक्ट वेव के तहत एक नई सुविधा भी शुरू की है, ताकि डिजिटल रूप से पूर्व-अनुमोदित व्यावसायिक ऋणों को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जा सके। यह सुविधा ₹25 लाख के ऋण को संसाधित करने के लिए उपलब्ध है।
  • इंडियन बैंक को 5 मार्च, 1907 को 20 लाख की अधिकृत पूंजी के साथ स्थापित किया गया और 15 अगस्त, 1907 को बैंक ने अपना व्यवसाय शुरू किया।
  • इंडियन बैंक हमारे  देश क सबसे मुख्य  बैंक  के स्वामित्व में एक प्रमुख बैंक है। समस्त भारत में इसकी 2421 शाखाएं हैं।
https://currenthunt.com/hi/2023/07/bihar-becomes-the-largest-micro-borrowing-state-in-india-2/

Login

error: Content is protected !!