शुक्र. अप्रैल 11th, 2025 12:01:24 AM
  • भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) नौसेना के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘ज़ायद तलवार’ पोर्ट रशीद, दुबई में शुरू हुआ।
  • जायद तलवार अभ्यास तीन दिवसीय अभ्यास (8-11 अगस्त 2023) हुआ ।
  • पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल विनीत मैक्कार्टी की कमान के तहत दो भारतीय नौसेना जहाज (आईएनएस) जहाज, आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद 8 अगस्त 2023 को दुबई पहुंचे।
  • आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद की कमान क्रमशः कैप्टन अशोक राव और कैप्टन प्रमोद जी थॉमस के पास है।
  • द्विपक्षीय अभ्यास का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और तालमेल को बढ़ाना है। वर्तमान यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री साझेदारी को और बढ़ाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की आम समझ को बढ़ावा देगी।

Login

error: Content is protected !!