शनि. मई 18th, 2024
  • राजकोषीय स्थिति (Fiscal Position) किसी भी देश या राज्य की वित्तीय सेहत बताती है। देश में राजकोषीय स्वास्थ्य (Fiscal Health) महाराष्ट्र का सबसे बेहतर है।
  • इसके बाद भारत के सबसे गरीब राज्यों में से एक छत्तीसगढ़ का नाम आता है। जबकि बंगाल, पंजाब और केरल इस मामले में सबसे निचले पायदान पर है। एक फॉरेन ब्रोकरेज रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई।
  • डॉयचे बैंक इंडिया (Deutsche Bank India) के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक दास द्वारा पेश की गई इस रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2023-24 के पहले बजट अनुमान के आधार पर देश के टॉप 17 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की राजकोषीय स्थिति सबसे बेहतर है, जबकि बंगाल, पंजाब और केरल निचले पायदान पर है।

देश के टॉप पांच राज्य

  • देश के टॉप पांच राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। इसके बाद छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना और झारखंड का नाम आता है।

बंगाल का प्रदर्शन सबसे खराब

  • राजकोषीय स्वास्थ्य के मामले में बंगाल का प्रदर्शन सबसे खराब है। इसके बाद पंजाब, बिहार, राजस्थान, यूपी और केरल की स्थिति सबसे खराब है।
  • वित्त वर्ष 2022-23 में आंध्र प्रदेश रैकिंग में गिरकर 11 वें नंबर पर रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में आंठवें नंबर पर था। वित्त वर्ष 2022-23 में गुजरात पांचवे से फिसलकर सातवें नंबर पर आ गया है।

Login

error: Content is protected !!