- भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी तरह का पहला नया बचत खाता संस्करण ‘इन्फिनिटी सेविंग्स अकाउंट’ लॉन्च किया है. ग्राहक वीडियो केवाईसी प्रक्रिया के जरिए पूरी तरह से डिजिटल तरीके से अकाउंट ओपन करा सकते है.
- एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है। एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई और रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद में है।
- एक्सिस बैंक की शुरुआत यूटीआई बैंक के रूप में हुई थी। इसकी पहली ब्रांच 2 अप्रैल 1994 को अहमदाबाद में खुली थी। इसका उदघाटन उस समय के वित्त मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने किया था।
- भारत सरकार के नए निजी बैंकों को अनुमति देने के बाद यूटीआई बैंक ने अपना कामकाज 1993 में शुरू कर दिया था। 20 जुलाई 2007 को यूटीआई बैंक ने अपना ना बदलकर एक्सिस बैंक कर लिया।
