रवि. मई 19th, 2024
  • भारत के पहले यूपीआई एटीएम को हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने लांच कर दिया है.
  • हिटाची पेमेंट सर्विसेज ने एनपीसीआई के सहयोग से इसे लांच किया है. यूपीआई एटीएम कार्ड रहित नकद निकासी की सुविधा प्रदान करता है जिससे फिजिकल डेबिट या क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है.
  • UPI ऐप की मदद से यूजर अपने कई बैंक एकाउंट्स से पैसे निकाल सकते है.
  • हिताची पेमेंट सर्विसेज भारत की चुनिंदा गैर-बैंक संस्थाओं में से एक है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक  द्वारा देश भर में व्हाइट लेबल एटीएम  तैनात करने के लिए लाइसेंस दिया गया है।
  • टियर 3 से टियर 6 शहरों में मजबूत फोकस के साथ हम हिताची मनी स्पॉट ब्रांड नाम के तहत एटीएम सेवाएं प्रदान करते हैं और वर्तमान में हमारे पास 9000 से अधिक एटीएम हैं।
  • हिताची पेमेंट सर्विसेज, हिताची लिमिटेड की 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

Login

error: Content is protected !!