मंगल. अप्रैल 30th, 2024
  • केंद्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह ने बेंगलुरु में पावरग्रिड विश्राम सदन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख एल मांडविया भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए।
  • आर के सिंह ने कार्यक्रम में पावरग्रिड द्वारा किये जा रहे सामाजिक कल्याण के प्रयासों की सराहना की। पावरग्रिड के इस विश्राम सदन से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों को काफी लाभ होगा।
  • ​​​​​​लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 2 मंजिला विश्राम सदन में 270 बिस्तर हैं।
  • इस सदन में कुल 55 कमरे हैं जो कि सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हैं। यह विश्राम सदन  रोगियों के परिचारकों को अधिकतम हरसंभव राहत प्रदान करने में सक्षम हैं।

पावरग्रिड ने कई शहरों में बनाया है विश्राम सदन

  • पावरग्रिड ने एक जिम्मेदार कॉरपोरेट शहरी के रूप में आम जनता के लाभ के लिए नई दिल्ली में एम्स, पटना में आईजीआईएमएस, दरभंगा में डीएमसीएच, लखनऊ में केजीएमयू, गुवाहाटी और वडोदरा में इसी तरह के विश्राम सदन का निर्माण किया है।
  • पावरग्रिड द्वारा इसी तरह के विश्राम सदन का निर्माण रांची और झांसी में भी किया जा रहा है।

Login

error: Content is protected !!