शुक्र. अप्रैल 25th, 2025 4:19:44 PM
  • योगी सरकार ने सद्भाव को बढ़ावा देने और संपत्ति संबंधी पारिवारिक विवादों को कम करने के प्रयास में यह योजना शुरू की है।
  • इस योजना से 5 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक 43,574 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।
  • इस योजना के तहत जनता को 1807.31 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
  • नई योजना के तहत रक्त संबंधियों को संपत्ति दान पर स्टांप शुल्क घटाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है।
  • इससे पहले, व्यक्ति उपहार विलेख (गिफ्ट डीड) निष्पादित करते समय प्रचलित सर्कल दर के बराबर स्टांप शुल्क का भुगतान करते थे।
  • जून 2023 से दिसंबर 2023 तक लागू इस योजना का पिछले साल 2.56 लाख से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया था।

Login

error: Content is protected !!