सोम. नवम्बर 25th, 2024
4

ALL EXAM HINDI QUIZ 29.12.2023

Daily Quiz

1 / 10

Q1. भारतीय श्रमिकों और छात्रों के लिए सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमित प्रवासन की सुविधा के लिए 21 दिसंबर को किसके  द्वारा प्रोजेक्ट प्रयास शुरू किया गया ?

2 / 10

Q2. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल 24 दिसंबर को मनाया जाता है। उपभोक्ता संरक्षण विधेयक कब पारित किया गया था?

3 / 10

Q3. हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस) कॉन्क्लेव ऑफ चीफ्स (सीओसी) का कौन सा संस्करण 19 से 22 दिसंबर 23 तक आयोजित किया गया?

4 / 10

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  1. केंद्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण के रूप में 72,961 करोड़ रुपये जारी किए।
  2. सबसे बड़ा हिस्सा बिहार को गया है।

उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

5 / 10

Q5. मुंबई में भारतीय नौसेना द्वारा कमीशन किए गए युद्धपोत का नाम क्या है?

6 / 10

Q6. किसने मेडटेक इनोवेटर्स को सशक्त बनाने और हेल्थकेयर समाधानों को आगे बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक पहल मेडटेक मित्र लॉन्च किया है?

7 / 10

Q7. भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

  1. भारत और बांग्लादेश ने भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल (आईबीपी) मार्ग का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
  2. वे अंतर्देशीय जल पारगमन और व्यापार (पीआईडब्ल्यूटी एंड टी) पर प्रोटोकॉल के तहत पश्चिम बंगाल में सफरदिघी को कॉल का नया बंदरगाह घोषित करने पर सहमत हुए।

उपर्युक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

8 / 10

Q8. हाल ही में किस देश ने सामरिक धातुओं को निकालने और अलग करने की तकनीक के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

9 / 10

Q9. सेबी ने बीएसई अध्यक्ष के रूप में ___________ की नियुक्ति को मंजूरी दी।

10 / 10

Q10. सूची-1 एवं सूची-II का मिलान करते हुए नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I                                                          सूची-II

(A) अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन                                     1. 24 दिसंबर

(B) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस                                       2. 21 दिसंबर

(C) उपभोक्ता संरक्षण विधेयक                                     3. 15 मार्च

(D) विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस                                 4. 1986

उपर्युक्त सूची के आधार पर दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये?

Login

error: Content is protected !!