सोम. मई 20th, 2024
  • देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित उत्तराखंड युवा महोत्सव-2023 कार्यक्रम में ‘रोजगार प्रयाग पोर्टल’ लॉन्च किया गया।
  • सरकार ने राज्य में रोजगार के अवसर एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से युवाओं के लिए यह पोर्टल विकसित किया है।
  • इस अवसर पर ‘युवा उत्तराखंड ऐप’ ने देहरादून और उधम सिंह नगर के सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केंद्रों का शुभारंभ और उद्घाटन भी किया।
  • आईटीडीए ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए ऐप विकसित किया है।
  • युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं आईआईटी रूड़की के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
  • एमओयू का उद्देश्य राज्य की जनशक्ति की कौशल क्षमता विकसित करने के लिए आईआईटी रूड़की की तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करना है।
  • कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और माइक्रोसॉफ्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये गये।
  • इस एमओयू के तहत माइक्रोसॉफ्ट राज्य के उच्च तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को डिजिटल कौशल से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

Login

error: Content is protected !!