सोम. मई 6th, 2024
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने लंबी दूरी की निर्भय क्रूज मिसाइल का ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर में सफल परीक्षण किया।
  • इंडिजिनस टेक्नोलॉजी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) में भारत में बना माणिक टर्बोफैन इंजन लगा हुआ है। साथ ही इस निर्भय क्रूज मिसाइल में इंडिजिनस प्रोपल्शन सिस्टम (आईपीएस) भी मौजूद है।

चीन और पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर होगी तैनाती

  • सेना में शामिल किए जाने के बाद निर्भय मिसाइलों को चीन और पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर तैनात किया सकता है। ‘निर्भय क्रूज मिसाइल’ की पहुँच में पूरा पाकिस्तान और अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सहित कई क्षेत्र आएंगे।

जल और थल दोनों से दागी जा सकती है निर्भय क्रूज मिसाइल

  • इसे जल और जमीन दोनों स्थानों से मिसाइल लॉन्चर्स के जरिए लॉन्च किया जा सकता है। ऐसी उम्मीद है कि सेना में शामिल होने के बाद इन मिसाइलों को चीन से सटी सीमा पर तैनात किया जाएगा।

निर्भय क्रूज मिसाइल की विशेषता

  • निर्भय क्रूज मिसाइल 6 मीटर लंबी और 0.52 मीटर चौड़ी है। इसके विंग्स की कुल लंबाई 2.7 मीटर है।
  • यह मिसाइल हैगिंग कैपेबिलिटी से लैस है, जिसमें निशाना लगाने के बाद निष्क्रिय करना बेहद मुश्किल होता है।
  • यह दो स्टेज की मिसाइल है, जिसमें पहले स्टेज में लिक्विड फ्यूल का उपयोग होता है।
  • यह मिसाइल 300 किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकती है और इसकी अधिकतम रेंज 1500 किमी है। 
  • ये जमींन से 50 मीटर ऊपर और समुद्र से 4 किमी ऊपर उड़कर टारगेट को ध्वस्त कर सकती है।
  • यह मार्ग में अपनी दिशा बदलकर टारगेट को नष्ट कर सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed

Login

error: Content is protected !!